मीडिया क्लब, रामनगर ने कराया विक्षिप्त महिला व पुरुषों व जरूरतमंद लोगों को भोजन और उनका चैकअप

ख़बर शेयर करें -

रामनगर

मीडिया क्लब, रामनगर के तत्वावधान में आज भी रात्रि की पाली में नगर में घूमने वाले मानसिक विक्षिप्त महिला व पुरुषों व जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि दोपहर की पाली में मोदी रसोई के टिफिन जरूरतमंद लोगों को पत्रकार बन्धुओ द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। आज शाम के क्रम में मीडिया क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पपनै जी द्वारा अपने हाथों से रोटी सेंककर उन पर देशी घी लगाया गया साथ ही आलू गोभी की सब्जी, दही व अचार के साथ, विनोद पपने जी द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मिनरल वाटर के साथ मानसिक विक्षिप्त लोगो व जरूरतमंद लोगो को बहुत स्नेह के साथ पूरी टीम द्वारा खाना खिलाया जा रहा है।
कल हमारी टीम को रेलवे स्टेशन पर लॉक डाउन में फंसी हुई महिलाओं व कुछ मानसिक विक्षिप्त लोगो ने स्वस्थ सम्बन्धी परेशानियां बतायी गयी जिस पर अध्यक्ष जी द्वारा आज क्लब के उपाध्यक्ष डाक्टर जफर सैफी को उनके मेडिकल चेकअप करने व उन्हें दवाये देने का अनुरोध किया गया जिस पर आज डाक्टर जफर सैफी द्वारा इन लोगो का फीवर व ब्लड प्रेशर के चेकअप करके फ्री दवाये दी गयी।
आज की टीम में अध्यक्ष जितेंद्र पपनै जी, महामंत्री राजीव अग्रवाल जी, चंचल गोला जी, श्यामलाल जी, चंद्रसेन कश्यप जी, आसिफ इकबाल जी, बंटी अरोड़ा जी, नाज़िम सलमान जी, विक्की कश्यप जी, रोहित गोस्वामी जी, नितेश जोशी, चंद्रशेखर जोशी जी, अर्जुन कश्यप, विक्की आदि शामिल रहे।