मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कल देहरादून में मिलते हैं।।

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली- उत्तराखंड राज्य में 2022 मे होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी एक्टिव मोड पर आ रही है। सभी अपने अपने तरीके से राजनीतिक दांव पेंच लगा रही हैं। अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने के प्रयास शुरू कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग की लापरवाही: सैकड़ों शिक्षकों के तबादले लटके

कोई बिजली फ्री की बात कर रहा है तो कोई बिजली पर बात कर रही हैं तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिस पर उन्होंने लिखा है उत्तराखंड स्वयं बिजली उत्पन्न करता है और बाकी राज्य को बिजली देता है। जबकि वह खुद की जनता को मंहगी बिजली दे रहा है। दिल्ली बिजली नहीं बनाता है वह खुद बाकी राज्यों से बिजली खरीदता है लेकिन इसके बावजूद दिल्लीवासियों को मुफ्त में बिजली दे रहा है। आगे उन्होंने लिखा है कि क्या उत्तराखंड को मुफ्त बिजली नहीं मिलनी चाहिए। कल देहरादून में मिलते हैं ट्वीट किया है।