यहाँ ऑटो और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत एक की मौत दो घायल।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं शुक्रवार को काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग पर ऑटो और पिकअप वाहन की हुई जबरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार 2 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रेन की चपेट में आया शिशु हाथी, दर्दनाक मौत

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पटवारी क्षेत्र का है।लेकिन काठगोदाम पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता के साथ घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि ऑटो हैड़ाखान से काठगोदाम को आ रहा था। जबकि पिकअप वाहन काठगोदाम से हैड़ाखान को जा रहा था। हादसे का कारण का अभी पता नहीं चल पा रहा है की भिडंत किस कारण हुई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा। पूरी घटना को पटवारी चौकी को सूचित किया गया है।

Ad_RCHMCT