रामनगर
यातायात बस सेवाओं से जुड़े चालक-परिचालक, जिप्सी चालक,होटल,ढावे ,रेहड़ी वालों की सुध ले सरकार।
भुखमरी के कगार पर हैं इनसे जुड़े कामगार ।
उत्तराखण्ड़ परिवर्तन पार्टी ने भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह बताये कि सरकार द्वारा जारी गया 20 लाख करोड़ का आर्थिक राहत पैकेज कहां है तथा किसके लिये है। उपपा ने कहा कि आज प्रदेश के कामगार तथा उनके परिवार भुखमरी के कगार पर हैं ऐसे समय में शासन-प्रशासन उनकी सुध क्यों नहीं ले रहा है।
उत्तराखण्ड़ परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि लांक डाउन के कारण अपना रोजगार गंवा चुके यातायात संस्थाओं से जुड़े वाहन स्वामीयों सहित सैकड़ों की सख्यां में चालक- परिचालकों के परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा उनकी कोई मद्द नहीं की जा रही है।
उत्तराखण्ड़ परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने कहा कि आज लांक डाउन के कारण सारे कारोबार बन्द पडे हुये थे लेकिन अब धीरे-धीरे बाजार व उद्योग धन्धे खुलने लगे हैं लेकिन सार्वजनिक यातायात नहीं चल रहा है वहीं पर्यटन व यातायात से जुड़ी सार्वजनिक बस सेवायें लांक डाउन के 72 दिन बाद भी नहीं शुरू हो पायी हैं। कार्बेट नेशनल पार्क , होटल, रेस्टोंरेंट, जिप्सीयां एवं पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां पूरी तरह से बन्द हैं जिसके कारण इन व्यवसाय से जुड़े हजारों कामगारों के समक्ष अपने परिवार का जीवन निर्वाह करना मुश्किल होता जा रहा है। उपपा नेता ने शासन-प्रशासन से अविलम्ब उन्हें आर्थिक सहायता देने की मांग की है।