ये है रामनगर की मित्र पुलिस गरीबों का बाँट रही है राशन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर

नितेश जोशी

कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में लगातार जारी लॉक डाउन को लेकर स्थानीय कोतवाली पुलिस भी गरीब व बेसहारा लोगों के लिए मददगार बन रही है ।

लॉक डाउन में प्रभावित गरीबों की मदद के लिए कोतवाली पुलिस ने जन सहयोग से ऐसे लोगों की मदद कर उन्हें राशन उपलब्ध कराया है । पुलिस की इस कार्यशैली की प्रशंसा जहां एक और विभिन्न सामाजिक लोग कर रहे हैं । तो वही आज राशन मिलने के बाद गरीब और बेसहारा लोग भी पुलिस के इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे है । कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि लॉक डाउन के पालन कराने को लेकर लगातार पुलिस जनता से सहयोग की अपील कर रही हैं, तो साथ ही लोगों को जागरूक कर रही है । कोरोना से ना डरने की बात कहकर जनता से सतर्क रहने की भी अपील लगातार कर रही है । उनका कहना है कि जनता लॉ डाउन का पालन करें तथा अपने आस पास आने वाले बाहरी लोगों की सूचना पुलिस को देने में भी मदद करें । कोतवाल सैनी ने बताया कि लॉक डॉन के कारण गरीब और निर्धन लोग जहां एक और अपनी रोजी-रोटी को लेकर परेशान है । ऐसे में इन लोगों की मदद कई संगठनों द्वारा की जा रही है । जिस कड़ी में पुलिस ने भी इन लोगों को राशन उपलब्ध कराकर उनकी मदद करने का संकल्प लिया है । उन्होंने बताया कि जन सहयोग द्वारा मिले सहयोग से चौकी मालधन, गर्जिया, ढेला, पीरुमदारा क्षेत्र में रहने वाले करीब 500 गरीब व बेसहारा लोगों को पुलिस द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में भी इस प्रकार के अहसाय लोग मिलते हैं, तो उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा ।

Ad_RCHMCT