रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर आज भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव के शहादत दिवस पर दो सौ से अधिक बच्चोँ ने सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया

ख़बर शेयर करें -

रामनगर

…बच्चों ने शहीदों को याद किया…

रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर आज भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव के शहादत दिवस पर दो सौ से अधिक बच्चोँ ने सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।बच्चों द्वारा शहीदों के चित्र बनाने के साथ साथ भगतसिंह द्वारा लिखे गए पत्रों यथा घर को अलविदा,साम्प्रदायिक दंगे एवम उनका इलाज,भाई कुलतार के नाम अंतिम पत्र का वाचन किया।इस मौके पर तुषार बिष्ट,नीरज चौहान की टीम द्वारा गाये गए आजादी के दौर के गीत सरफ़रोशी की तमन्ना,1857 का अजीमुल्ला खां द्वारा लिखा गया प्रयाण गीत हम हैं इसके मालिक हिंदुस्तान हमारा,मेरा रंग दे बसंती चोला का एक वीडियो भी जारी किया गया।अभिनय के ललित बिष्ट की आवाज में भगतसिंह के पत्रों का ऑडियो भी बच्चों ने सुना।एम पी इंटर कालेज के सेवानीवर्त्त शिक्षक नरीराम स्नेही द्वारा इस मौके के लिए विशेष रूप से कुमाउनी कविता आजादी मुछयाव लिबे, बखत परि ठाड़ उठा का कविता पोस्टर भी जारी किया गया।कार्यक्रम संयोजक नवेंदु मठपाल ने बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चों को आयोजक मण्डल की ओर से भगतसिंह एवम उनकेँ साथियों द्वारा लिखा गया साहित्य भेंट किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में चित्रकार सुरेश लाल,गोपाल करगेती,हरिशंकर ममगई,पिंकी रावत,पारुल अधिकारी,गिरीश मेंदोला,नन्दराम आर्य का सक्रिय सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी कल हल्द्वानी आयेंगे, करेंगे राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत उत्तराखंड एवं दिल्ली के मध्य प्रस्तावित फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का अवलोकन