रामनगर का नाम किया रोशन,मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल,टांडा के छात्र’अविरल आर्या’ ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मे किया टॉप।।

ख़बर शेयर करें -

मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल, टांडा के होनहार छात्र ‘ अविरल आर्या ‘ ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 टॉप की है।
जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालवाड़ी, जनपद नैनीताल की कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा मे चिल्किया निवासी अविरल आर्या ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अविरल आर्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता हेमलता , पिता राजेश कुमार,अपनी दादी माधवी आर्या और मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं प्रधानाचार्या मीना शर्मा तथा ट्यूशन टीचर अजय आर्या को दिया। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11अगस्त को जनपद स्तर पर हुआ था।अविरल आर्या को प्रवेश परीक्षा टॉप करने पर मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मीना शर्मा, स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ, अनिल कुमार, धर्मवीर सिंह, मो०इसरार अंसारी ने बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।