रामनगर-कोतवाली परिसर मे सम्पन्न हुई अमन कमेटी की बैठक,कोविड़ नियमो के तहत ईद उल अजहा का त्यौहार मनाये जाने का निर्णय।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- कोतवाली परिसर मे समपन्न अमन कमेटी की बैठक मे ईद उल अजहा (बकरीद) के पर्व को कोविड नियमो का पालन करतें हुये शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न कराये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये तहसीलदार पूनम पंत ने सभी को इस पर्व की बधाई देते हुये अनुरोध किया कि वह शासन की गाइडलाईन के हिसाब से इस पर्व को मनाये। कोतवाल अशुतोष कुमार ने कहा कि पालिका व ग्राम पंचायतो के द्वारा निर्धारित स्थानो पर जानवरो की कुर्बानी करे व बहुत जरूरी होने पर घरो मे कुर्बानी करे तथा उसके विडियो सोशल मीडिया पर नही डाले।

उन्होने जनता से अफवाहो पर ध्यान नही दिये जाने व अफवाहे फैलाकर त्यौहार व क्षेत्र का माहोल खराब करने वालो अराजक तत्वो के विरूद्व तत्काल मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की चेतावनी देते हुये जनप्रतिनिधियो व आम जनता से किसी भी विवाद की स्थिति मे तत्काल पुलिस को 112 पर या उनके मोबाइल नम्बर पर सूचना दिये जाने की बात कही। नगर पालिका के अध्यक्ष हाजी मौ. अकरम ने बताया कि पालिका के द्वारा सेलेटर हाउस के समीप कुर्बानी का इंतजाम किया है। ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि पालिका के स्वास्थ विभाग की टीमे तीन दिनो तक कुर्बानी स्थल पर तैनात रहेंगी ताकि किसी को किसी तरह की दिक्कत नही होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

बैठक मे सर्वसम्मति से शासन को गाईडलाईन के अनुसार नमाज अता किये जाने का निर्णय लिया तथा गाईड लाईन नही आने की स्थिति मे ईदगाह मे इमाम व पॉच नमाजियो के द्वारा ईद की नमाज अता कराये जाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर वक्ताओ ने ट्रैफिक व्यवस्था, साफ-सफाई व बिजली, पानी की व्यवस्था को दुरूत रखने की मांग की जिस पर तहसीलदार ने सम्बधित विभागो के अधिकारियो को उचित व्यवस्था के निर्देश दिये। बैठक मे एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह मैहर, एसआई प्रीति, बीसी मासीवाल, एलआईयू प्रभारी मनप्रीत कौर, एसआई शकील अहमद, विद्युत विभाग एसडीओ ललित मोहन आर्या, पालिका के स्वास्थ निरीक्षक राजकुमार भारती, देवेन्द्र बिष्ट, पेयजल निगम के जेई प्रदीप चौहान, शहर पेश इमाम मौलाना हसन रजा मिस्वाही, खताड़ी बड़ी मस्जिद के इमाम मुफ्ती वसीम, विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, भाजपा नगराध्यक्ष भावना भट्ट, ग्रामीण मण्डलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश चन्द्रा, अनिल अग्रवाल खुलासा, अतुल मेहरोत्रा, प्रभात ध्यानी, मनमोहन अग्रवाल, हरमिंदर सिंह संटी, हेम भट्ट, मनिन्दर सिंह सेठी, अब्दुल सब्बार, गुलाम सादिक, अब्दुल सलाम, मौ. शमी उर्फ छम्मो, अशोक गुप्ता, कुलदीप शर्मा, हाफिज मुजफ्फर हुसैन, मोलाना नईम, ताहिर हुसैन, शकील अंसारी, रिजवान अली, जिकरान कुरैशी, बाबर खान, अपम माहेश्वरी, हिमांशु अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, डॉ. जफर सैफी आदि सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali