रामनगर – विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कोरोना महामारी के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए एक बैठक की जिसमे रामनगर प्रशासन के उप जिलाधिकारी रामनगर विजय नाथ शुक्ला, चिकित्सालय के चीफ मेडिकल ऑफिसर रामनगर मणि भूषण पंथ, कोतवाली प्रभारी अबदुल कलाम व विधायक रामनगर के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा बैठक में उपस्थित रहे। बैठक वर्तमान चल रहे कार्यो की समीक्षा करते हुवे विधायक ने निर्देश दिये कि कोविड़ जाँच के दायरे को बढ़ाया जाय , क्वारन्टीन सेंटरों की सभी ब्यवस्थाओ को दूरस्थ रखा जाय वहाँ पर जाने वाले मरीजो से अच्छा सन्देश समाज मे यदि जायेगा तो लोगों के मन से क्वारन्टीन होने का भय समाप्त हो जायेगा। रामनगर से हल्द्वानी जाने वाले मरीजो को वहाँ बेड नही होने की बजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए रामनगर में कोविड प्राथमिक उपचार केंद्र तत्काल खोला जाय जिसमे ऑक्सीजन की पूर्ण ब्यवस्था हो,
अस्पताल में कोविड इमरजेंसी वार्ड स्थापित हो, कोविड वैकिसिनेशन पंजीकरण के आधार पर वेक्सिन लगाने की ब्यवस्था को बढ़ाया जाय, वेक्सिन लगाने के केंद्रों में पुलिस ब्यवस्था कर कोविड के नियमो का कढ़ाई से पालन कराया जाय , सब्जी मार्केट व ग्रामीणों क्षेत्रो में लगने वाले बाजारों में एक ही स्थान पर होने वाली भीड़ को रोकने के उपायों को लागू करे। पुलिस कड़ाई से कोविड गाइड लाइन का पालन कराए परन्तु कुशल ब्यवहार का संदेश भी समाज मे जाये। रामनगर विधायक ने जनता को आश्वस्त किया कि रामनगर में भी ऑक्सीजन की कोई कमी नही है। किसी भी प्रकार से पैनिक होने की जरूरत नही है। प्रत्येक भर्ती मरीज को जरूरत पड़ने ऑक्सीजन प्रदान की जाएगी विधायक ने रामनगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामनगर को निर्देश दिये कि अस्पताल में मरीजो मात्र जिम्मेदारी से बचने के लिये रेफर करने की आ रही शिकायतों पर ध्यान दे और रेफर किये जा रहे केशो की समीक्षा करें यदि जिम्मेदारी से बचने के लिए कोई केश पाया गया तो इसे महामारी के दौरान सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही माना जायेगा ।विधायक रामनगर ने कोविड महामारी के रामनगर बढ़ते केशो की सख्या को रखते हुवे जनता से विनम्रतापूर्वक अपील की वे कोविड के नियमो का पालन करे व नियमो पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करे। जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो उसके लिए कदम उठाए जा रहे है भविष्य में भी किस प्रकार की ब्यवस्थाओ को दूरस्थ करने के लिए धन की कोई कमी नही होने दी जाएगी। यदि जरूरत पड़ी तो विधायक निधि से भी आवश्यकताओ को पूरा किया जाएगा हमारी जिम्मेदारी है।आम जनता की परेशानियों के निदान करने की।हम सभी राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों सुझावों पर विचार कर उन्हें लागू करेगे।


