चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – बरसात के कारण आजकल सांप भी बिलों से निकलकर बाहर आ जा रहे हैं।दो दिन पूर्व एक किशोर की सांप के काटने से मौत भी हो गई थी।मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः 7 बजे लगभग श्री बालाजी जी मंदिर कोसी के दूसरे छोर पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में गोपाल सिंह के केंटर संख्या- UK04CA 9232 में एक साँप घुस गया, जिसे देख कर उसमें काम कर रहे मिस्त्री ने शोर मचाया पूरे ट्रांसपोर्ट नगर में एक साँप के कारण हड़कंप मच गया। वहीं गाड़ी को ठीक कर रहे विनोद कुमार मोटर मैकेनिक काम छोड़कर भागा और मोटर मैकेनिक द्वारा सेव द स्नेक संस्था के अध्यक्ष सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सेव द स्नेक संस्था ने अपनी टीम के साथ तुरंत मोके पर पहुंचकर 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद साँप को सुरक्षित गाड़ी से निकाल लिया। जिसमें 12 वर्षीय सर्प मित्र अनुज की भी मुख्य भूमिका रही। इस मौके पर संस्था से किशन कश्यप, बिक्की कश्यप, राजीव अग्रवाल मोनू ,बंटी अरोरा,सोनिया सत्यवली तथा लट्ठा महादेव मंदिर के कनकय्या नाथ बाबाजी व उनके शिष्य गढ़ तथा ट्रांसपोर्ट नगर के तमाम दुकानदार ओर मैकेनिक आदि मौजूद रहे।