BREKING – रामनगर -(चन्द्रशेखर जोशी) विकास खण्ड के ग्राम मालधन के तुमड़िया डैम में एक बुजुर्ग के डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि बुजुर्ग गांव के ही एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में गया था।आते समय किसी तरह डैम में गिर गए थे। बुधवार को शव पानी में तैरता दिखने पर पशु चरा रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
ग्राम मालधन चौड़ स्थित तुमड़िया डैम द्वितीय निवासी बचन सिंह (80) सोमवार को अपने ही गांव में हुई किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। बताया जाता है कि वापसी के दौरान वह अकेले आ रहे थे। किसी तरह डैम में गिर गए पानी अधिक होने के कारण वह डूब गए। काफी देर बाद बुजुर्ग के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला, मामले में मृतक के पोते पप्पू सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उसके दादा अंत्येष्टि से घर वापस आ रहे थे। इसी समय डैम में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गए। बुधवार को गांव के ही कुछ लोग डैम के समीप पशुओं को चरा रहे थे। लोगों ने देखा कि डैम के पानी के ऊपर किसी व्यक्ति का शव तैर रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।


