रामनगर-परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने और लेट पेनाल्टी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में की तालाबंदी।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाने और लेट पेनल्टी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने इशांत चौधरी के नेतृत्व में पीएनजी पीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में की तालाबंदी।
परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाने और लेट पेनल्टी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीएनजी पीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तालाबंदी की और धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान एबीवीपी के तहसील संयोजक इशांत चौधरी ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी रखी गई थी, लेकिन यूनिवर्सिटी वेबसाइट चलने में दिक्कत आ रही है।
साइट पर बार-बार एरर आ रहा है। जिसकी वजह से छात्र ऑनलाइन फीस नहीं भर पा रहे हैं।वहीं, 23 फरवरी तक परीक्षा फीस के साथ-साथ छात्र छात्राओं के लिए पेनाल्टी ₹500 कर दी गई है।वहीं, 24 फरवरी से लेट पेनल्टी ₹2,000 हो गई है।जबकि एग्जामिनेशन फीस 570 है।
निशांत चौधरी ने कहा कि ऐसे में गरीब छात्र जो मुश्किल से अपनी फीस भर पाते हैं, भला वह पेनल्टी के साथ कैसे फीस भरेंगे ? वैसे ही अभिभावक लॉकडाउन के बाद से पूरी तरह टूट चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali