रामनगर – जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 09 अप्रैल 2021 को गोपनीय सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर अब्दुल कलाम के दिशा-निर्देशन एवं उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर रामनगर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत 03 व्यक्तियों को अग्रवाल कॉलोनी प्लॉटिंग कब्रिस्तान के पास टांडा मल्लू रामनगर के कब्जे से 52 पत्ते ताश व 1100 ₹ नगद, बरामद कर किए गये।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – उक्त समस्त तीनों व्यक्तियो को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एफ.आई.आर.नंबर-120/21 धारा-13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
दूसरी 03 व्यक्तियों को -ग्रामीण बैंक के पीछे रेलवे पटरी के पास टांडा मल्लू रामनगर। के कब्जे से 52 पत्ते ताश व 1190 ₹ नगद, बरामद कर किए गये।
पुलिस टीम में आरक्षी जगदीश जोशी,आरक्षी वीरेंद्र सामंत,आरक्षी सुनील कुमार,आरक्षी परमिंदर सिंह
,आरक्षी पूरन चौहान,आरक्षी नीरज कुमार
सम्मिलित रहे।


