रामनगर-प्लाईवुड मे लगी भीषण आग दमकल की टीम ने किया आग पर काबू देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – कल दिनांक 29-04-2021 की रात्रि समय लगभग 22ः15 बजे पर प्रभारी फायर स्टेशन रामनगर महोदय के सी0यू0जी नंबर पर काॅलर उस्मान नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि गयी कि स्टार प्लाई वुड फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुयी है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल फायर स्टेशन रामनगर से 01 फायर यूनिट मय उपकरणों के साथ उक्त स्थान में पहुॅचकर देखा तो स्टार प्लाई वुड फैक्ट्री में रखी सूखी हुई लकड़ियों मे भीषण आग लगी हुयी है। श्री फायर स्टेशन अधिकारी रामनगर के नेतृत्व में फायर स्टेशन यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से 02 होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया आग की गंभीरता को देखते हुए पूर्व में जो मोटर फायर इंजन कोटाबाग हेतु रवाना हुआ था उक्त यूनिट को भी स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री में  बैलपड़ाव चैकी बुलाया गया यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से भी  02 होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया दोनों वाहनों व  फैक्ट्री में उपलब्ध रिजर्व वाटर टैंक से प्राइमिंग करते हुए फायर फाइटर्स के द्वारा लगभग 04 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से काबू किया गया।  अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।