रामनगर बाजार की चारों गलियां सील, कल सुबह से की जायेगी स्क्रीनिंग।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – रामनगर मे कोरोना के संक्रमित केस बढने और मुख्य बाजार में सैलून की दुकान से कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से मुख्य बाजार से कोरोना की संभावनाओं को खत्म करने के लिए प्रशासन ने रामनगर के मुख्य बाजार की जसपुरिया लाइन, ज्वाला लाइन, नई लाइन, कसेरा लाइन, और बजाजा लाइन को पूरी तरह से किया प्रतिबंध। उक्त क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह से रहेगी बंद। प्रशासन और चिकित्सा की टीम उक्त क्षेत्रों में स्क्रीनिंग के माध्यम से और पहचान कर उक्त सैलून में गए लोगों की करेगी पहचान। जिससे बाजार में कोरोना की बढ़ने की संभावनाओं को रोका जा सके। प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों से सहयोग की करी अपील।डाक्टर प्रशान्त कौशिक ने बताया की कल सुबह से शुरू होगी स्क्रीनिंग की कार्यवाही।