बाघ के हमले महिला हुई घायल
रामनगर – विकास खण्ड के ग्राम पीरुमदारा भवानीपुर खुल्वे निवासी वीरवती उम्र लगभग 36 वर्ष पत्नी महेंद्र सिंह गांव की ही कुछ महिलाओं व पुरुषों के साथ जंगल से जलोनी लकड़ी लेने हर दिन की तरह आज भी गई थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के अंतर्गत झाड़ियों में छुपे एक बाघ ने उस महिला पर हमला बोल दिया। महिला और मौजूद लोगों के शोर मचाने पर बाघ उक्त महिला को लहूलुहान हालत में मौके पर छोड़कर जंगल की ओर चला गया। घटना की जानकारी घायल महिला के साथ मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को दी जिसके बाद घायल महिला को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया।वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है मामले में रेंजर विपिन डिमरी ने बताया कि इस क्षेत्र में वन कर्मियों की गस्त शुरू करा दी गई है।साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले ना जाने की अपील की है।


