रामनगर-दशहरे के अवसर पर पायते वाली रामलीला के द्वारा जलाया जाने वाले रावण और कुम्भकर्ण के पुतले लग कर तैयार हो गए हैं।एम पी इण्टर कालेज के मैदान पर होगा पुतला दहन कार्यक्रम।आपको बता दें की हर वर्ष रामनगर मे पायते वाली रामलीला द्वारा रावण और कुम्भकर्ण के पुतले जलाये जाते हैं इस बार रावण के पुतले की लम्बाई लगभग 35 फुट और कुम्भकर्ण के पुतले की लम्बाई लगभग 32 फुट बनाई गयी है।
पिछले वर्ष कोरोना की वजह से रावण और कुम्भकर्ण की लम्बाई 12 फुट ही थी।
वहीं रामलीला कमेटी के महाप्रबंधक राजेन्द्र मित्तल ने बताया कि ठीक 6 बजकर 30 मिनट पर रावण और कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया जायेगा उसके बाद आतिशबाजी का भी आयोजन किया जायेगा।


