रामनगर मे हुआ रावण का पुतला दहन,श्री राम के जयकारों से गूंजा पूरा वातावरण,देखिये लाईव वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – असत्य पर सत्य की विजय हुई।एमपी इण्टर कालेज के मैदान में पायते वाली रामलीला द्वारा रावण और कुंभकर्ण के पुतले लगाये गये थे जिनको जलाया गया।

आपको बता दें की हर वर्ष रामनगर मे पायते वाली रामलीला द्वारा रावण और कुम्भकर्ण के पुतले जलाये जाते हैं इस बार रावण के पुतले की लम्बाई लगभग 35 फुट और कुम्भकर्ण के पुतले की लम्बाई लगभग 32 फुट बनाई गयी है। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से रावण और कुम्भकर्ण की लम्बाई 12 फुट ही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस (समूह-ख) परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) की प्रकाशित, पढ़े

https://www.facebook.com/corbetthalchal/videos/880309192857916/

आज सत्य की असत्य पर विजय हुई, अहंकार की भेंट चढ़ा रावण, श्री राम के जय जयकारों से गूंजा पूरा वातावरण। रावण के जलते ही हर तरफ उत्सव का माहौल दिखा।

https://www.facebook.com/groups/1616611925050376/permalink/4713133768731494/

रामनगर की पायते वाली रामलीला द्वारा शुक्रवार को 5 बजे से एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामलीला का मंचन हुआ। राम रावण पक्ष की सेनाओं का युद्ध समाप्त होते ही शाम 6.30 बजे रावण और कुंभकरण के विशालकाय पुतलो में आग लगी।आग लगते ही जय श्री राम के जयकारों से वातावरण गूंज गया। उसके पश्चात धूम-धड़ाके और शानदार आतिशबाजी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  यूपी की बस से टकराई उत्तराखंड रोडवेज बस, चालक की मौत, तीन लोग घायल

बता दें पायते वाली रामलीला को देखने के लिए सैकड़ों की तादात में लोग एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे जहां लोगों ने राम रावण युद्ध का भरपूर आनंद लिया और साथ ही रावण के दहन का भी लुफ्त उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नहरों पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी

वहीं कार्यक्रम मे रामलीला कमेटी के राजीव गूजर, प्रदीप कपूर, दीपक अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमित केडी, पियुष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राजेन्द्र मित्तल के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और राजनीतिक पार्टियों के लोग भी उपस्थित रहे।