रामनगर – रोडवेज बस स्टेशन में देर रात बड़ा हादसा होने से टला। देर रात लगभग 2 बजे रोडवेज स्टेशन में खड़ी रोडवेज की बसों में अचानक आग लग गयी।
आग इतनी भयंकर थी कि 3 रोडवेज की बस आंशिक रूप से जल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह घटना रात्रि 2 बजे की बताई जा रही है।आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों की 03 फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुची।
और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।आग रोडवेज के परिसर मे खड़ी 03 बसों मे लगी हुई थी। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रुप से आग को बुझाया गया।दमकल कर्मियों ने आग से उत्तराखंड परिवहन निगम की वहाँ खड़ी 12 बसों को भी आग से बचाया गया। घटनास्थल में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई हुई है।आग किन कारणों से लगी इसका अभी पता नही चल सका है। वही डिपो इंचार्ज नवीना आर्या ने बताया की आग कैसे लगी इसको देखा जा रहा है। तीन बसों में आग लगी है। एक व्यक्ति को पकड़ भी रखा है।


