रामनगर – कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए शासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकानदार पर हुआ मुकदमा दर्ज। लॉकडाउन के दौरान एक व्यापारी को आज अपनी दुकान खोलनी महंगी पड़ गई,जिसका कोविड-19 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम ने बताया की आज बाजार में चैकिंग के दौरान कोसी रोड़ मे एक दुकानदार द्वारा लाँकडाऊन के दौरान लाँकडाऊन के नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोलना व कोरोना के संक्रमण को फैलने मे बढावा देने के लिए मुकदमा किया है।उन्होंने बताया की मुकदमा धारा-188/269भादवि,54आपदा प्र अधि3(1) महामारी अधिनियम के तहत किया गया है।उन्होंने बताया कि आगे भी अगर कोई लाँकडाऊन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके ऊपर भी कार्यवाही की जायेंगी।उन्होंने लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।


