पीरूमदारा/रामनगर – युवा गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल गुर्जर ने वीरेंद्र चौधरी को युवा गुर्जर महासभा का उत्तराखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है । वीरेंद्र की हर वर्ग के युवाओं में खासी पकड़ वीरेंद्र चौधरी भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व पालिकाध्यक्ष रामनगर भागीरथ लाल चौधरी के पुत्र है ।
वीरेंद्र के मनोनयन पर निर्मला रावत, माया रावत, अंजना सुंदरियाल, नीम मठपाल, नीमा नैनवाल, मनीष अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, मानवेन्द्र कडाकोटी, वीरेंद्र सिंह रावत, राकेश अग्रवाल, सुरेश घुगत्याल, सुबोध चमोली, मनमोहन सिंह इष्ट मनमोहन बिष्ट, चौधरी, बलदेव सिंह चौधरी, नंदलाल चौधरी, दीवान कटारिया ,रामधन चौधरी, मनीष, चमन लाल चौधरी, ईश्वर प्रधान रामभरोसे डब्बल, सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।