रामनगर-व्याख्यान में सीखे भौगोलिक अनुसंधान के गुर।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में भूगोल विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने भूगोल में अनुसंधान की नवीन तकनीकों को सीखा। व्याख्यानमाला के द्वितीय दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने किया।आयोजन सचिव डॉ.डी.एन.जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए मुख्य वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया।मुख्य वक्ता प्रो.ए.आर.सिद्दीकी अध्यक्ष भूगोल विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश ने भौगोलिक अध्ययन की नूतन प्रवृत्तियों तथा भूसूचना विज्ञान (जियोइनफॉर्मेटिक्स) की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

उन्होंने समस्त स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों सहित शोधार्थियों हेतु भूगोल के प्रारंभिक ज्ञान को अतिमहत्वपूर्ण बताया क्योंकि जब तक विषय का मौलिक ज्ञान नहीं होगा तब तक हम आधुनिक तकनीकों द्वारा भौगोलिक अनुसंधान नहीं कर सकेंगे ना ही समझ पाएंगे। प्रोफेसर सिद्दीकी ने भौगोलिक ज्ञान की विकास यात्रा को समझाते हुए कहा कि किस प्रकार भूगोल के विकास में पहले वर्णनात्मक विधियों का प्रयोग किया जाता था उसके उपरांत नवाचारों का युग प्रारंभ हुआ कंप्यूटर,रिमोट सेंसिंग और भौगोलिक सूचना तंत्र (जीआईएस) के प्रयोग से भूगोल विषय ने नई ऊंचाइयों को छुआ।रिमोट सेंसिंग के द्वारा भूमि उपयोग में परिवर्तन,जल संकट,वनावरण की स्थिति तथा जलवायवीय दशाओं आदि जैसे विषयों का ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने गुणात्मक शोध, मानचित्रांकन की विभिन्न तकनीकों,तंत्र विश्लेषण,भूगोल में परिवर्तित चिन्तनफलक,गणितीय भूगोल,मॉडल्स इन ज्योग्राफी,भूगोल की दार्शनिक पृष्ठभूमि एवं भौगोलिक अध्ययनों में शोध संभाव्यता पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रश्नकाल में विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान कर संतुष्ट किया।अंत में सह आयोजन सचिव डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से प्रो.महाबीर सिंह नेगी,रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय से प्रो.ए.के.एस.राणा, डॉ.स्वाति भारद्वाज,उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालयों से डॉ.निर्मला लोहनी,डॉ.रजनी शर्मा,डॉ.तौफीक अहमद, डॉ.सी.पी.वर्मा,डॉ.तनुजा बिष्ट व अन्य महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षक,शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।रामनगर महाविद्यालय से संयोजिका डॉ.अभिलाषा कनौजिया, डॉ.धीरेंद्र सिंह,डॉ.पी.सी.पालीवाल,
डॉ.शिप्रा पन्त,लेफ्टिनेंट (डॉ.)कृष्णा भारती, डॉ.जे.पी.त्यागी,डॉ.सुभाष पोखरियाल,भावना मेहरा, रश्मि जोशी सहित अनेक विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।

Ad_RCHMCT