रामनगर – यातायात के नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के लिए ‘सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा’ एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एआरटीओ रामनगर विमल पाण्डेय ने नार्दन प्लाईवुड के कर्मचारियों को यातायात के नियमों को समझाते हुए उनके उल्लंघन से होने वाली मानवीय क्षति की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने टी पॉइंट, चौराहों तथा ओवरटेक करते समय सावधानियां बरतने की बात कही और बताया की सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को सहायता करने पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही से नहीं गुजरना पड़ता इसलिए घायल व्यक्ति की अवश्य मदद करें। इस शिविर में कर्मचारियों ने यातायात संबंधी प्रश्नों को पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
समस्त प्रतिभागियों से वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बातें न करने, ईयर फोन का प्रयोग न करने तथा रेलवे क्रॉसिंग आदि पर जल्दीबाजी ना करने हेल्मेट,सीट बेल्ट पहनकर नियंत्रित गति से वाहन चलाने की अपील की। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संदर्भ में सभी कर्मचारियों से यातायात नियमों के अनुपालन, नशीले पदार्थों को त्यागने तथा मानसिक संतुलन से वाहन चलाने की अपेक्षा की जिससे हम स्वयं सुरक्षित होकर दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित कर सकें। शिविर में योगेश जोशी, त्रिमल सिंह मज़र उपस्थित रहे ।


