रामनगर – रामनगर हल्द्वानी बाईपास पुल पर अनियंत्रित होकर एक कैंटर पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार जसपुर से टैंट का सामान लेकर छोई आ रहा कैंटर अनियंत्रित होकर गांधी घाट के सामने रामनगर हल्द्वानी बाईपास पुल पर पलट गया। भगवान का शुक्र रहा की कोई बड़ी दुघर्टना होने से बच गयी और बड़ा हादसा होने से टला। कैंटर पलटने के बाद भी चालक परिचालक सुरक्षित हैं।


