रामनगर
लाँक डाउन का उल्लंघन करने पर रामनगर पुलिस ने की कार्यवाही
प्रभारी निरिक्षक रामनगर द्वारा वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा राज्य में लागू धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालन एवं कोरोनावायरस कोविड-19 के रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर आज कार्यवाही■
■बबली पत्नी स्वर्गीय गोपाल दत्त निवासी दुर्गापुरी रामनगर द्वारा अपनी लोहारा लाइन स्थित प्रतिष्ठान पान गुटखा की दुकान खोली गई थी।
■गौरव पुत्र खेमानंद निवासी टंकी के पास बोरा निवासी लखनपुर थाना रामनगर द्वारा लखनपुर स्थित अपना प्रतिष्ठान गर्जिया कम्युनिकेशन खोला गया था।
■कमल पांडे पुत्र देवी दत्त पांडे निवासी भारतीय स्टेट बैंक के सामने कोसी रोड रामनगर द्वारा अपना प्रतिष्ठान पांडे जी की मिठाई की दुकान खोली गई थी।
■दया किशन पुत्र मथुरा प्रसाद उम्र 43 वर्ष निवासी पड़ाव थाना रामनगर नैनीताल द्वारा प्रतिष्ठान दयाल टी स्टॉल खुला हुआ था।
■जबकि आवश्यक वस्तु अधिनियम में नहीं आते हैं जिनके विरुद्ध थाना हाजा से धारा 188 भादवी की कार्रवाई की गई।
■उप निरीक्षक कैलाश चंद जोशी द्वारा वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा राज्य में लागू धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालन एवं कोरोना वायरस कोविड-19 को रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कमलेश सिंह,उर्फ कमल अधिकारी पुत्र गजेंद्र सिंह अधिकारी निवासी ढेला थाना रामनगर नैनीताल द्वारा लोक डाउन के दौरान अपने घर से बाहर निकल कर सड़क पर आकर फोटोग्राफी किया जाना। जिसके विरुद्ध थाना रामनगर 188 भावी की कार्रवाई की गई।
■एक पर एफ आई आर की कार्रवाई भी की गई।वादी आईटीसी अनिल आर्य उपनिरीक्षक थाना रामनगर, प्रतिवादी मोहम्मद इब्राहिम पुत्र इस्माइल निवासी गैस गोदाम रोड गुलरघाटी रामनगर, जिला नैनीताल।विवरण कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत,अभियुक्त के घर को प्रशासन द्वारा क्वारनटाइम किया गया था ।परंतु आज अभियुक्त द्वारा लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित दुकान खोल कर सामान बाहर रख कर बेचा जा रहा था। जिसने पुलिस को देखकर दुकान बंद करने लगा।उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई।