लेफ्टिनेंट कर्नल निलेश कपिल पंचतत्व मे विलीन बेटे ने दी मुखाग्नि

ख़बर शेयर करें -

रामनगर
लेफ्टिनेंट कर्नल निलेश कपिल पंचतत्व में विलीन बेटे ने दी मुखाग्नि
कुपवाड़ा कश्मीर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल निलेश कपिल की हृदय गति रुक जाने से मौत के बाद आज उनके पार्थिव शरीर को रामनगर लाया गया। जहाँ आर्मी के जवानों, प्रसासन और पुलिस ने अंतिम सलामी दी। और उनके बेटे ने उनको मुखाग्नि दी। बताते चले कि लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे।7 मई को परेड के दौरान एक्सरसाइज करते समय अचानक से उनके सीने में दर्द हुआ। जिनको वहाँ के चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।उधर जानकारी देते हुए 14 मराठा लाइट के कर्नल जितेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि कर्नल नितेश पूर्व में दिल्ली डीआरडीओ में तैनात थे। विगत जनवरी में ही उनका हस्तांतरण कुकरवाड़ा कश्मीर किया गया था। जहां 7 मई की शाम को हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को कुपवाड़ा से हवाई सेवा से श्रीनगर लाया गया। कल वहां से विशेष विमान से बरेली लाया गया। बरेली से सड़क रास्ते से उनके पार्थिव शरीर को छोई उनके ससुर विपिन छिमवाल के निवास स्थान पर लाया गया। जहां से उनके प्रर्थिव शरीर को रामनगर विश्राम घाट लाया गया। जहां कर्नल जितेंद्र सिंह राठौर ने उनको सलामी देकर अंतिम विदाई दी। रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, रामनगर उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर रवि कुमार सैनी, सहित आर बी सिंह, आर एस धपलो, सूबेदार सशि भूषण, नायाब सूबेदार राजेंद्र राजाबाजार, गनर लवकुश, पूर्व सैनिक अध्यक्ष सूबेदार मेजर नवीन पोखरियाल, कैप्टन बहादुर सिंह, कैप्टन पूरन बिष्ट आदि ने उनको सलामी दी।नेंेेें