वरिष्ठ पत्रकार गणेश रावत की माता देवकी देवी के निधन पर मीडिया क्लब ने करी शोक सभा

ख़बर शेयर करें -

रामनगर

वरिष्ठ पत्रकार गणेश रावत के माता देवकी देवी के निधन पर मीडिया क्लब रामनगर ने एक शोक सभा का आयोजन कर उनकी माता जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान मीडिया क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र पपनै, महासचिव राजीव अग्रवाल,विनोद पपनै, डॉ0 जफर सैफी, जीवन कुमार, चंचल गोला, आशिफ इकबाल, नोशाद सिद्दकी ,त्रिलोक रावत, चंद्र शेखर जोशी, चंद्र सेन कश्यप, विक्की कश्यप, बंटी अरोरा, अमित बेलवाल, भास्कर तिवारी, नितेश जोशी आदि मौजूद थे।

Ad_RCHMCT