रामनगर
नितेश जोशी
कोरोना संक्रमण – महामारी के बचाव एवं सुरक्षा में जनहित के प्रीति केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट के द्वारा स्वयं द्वारा किए गये कार्य आज मीडिया को गिनाते हुये जनता को भरोसा दिलाया कि लोक डाउन के दौरान क्षेत्र की अवाम को किसी तरह की परेशानी नही होने दी जायेगी। पत्रकार वार्ता में विधायक श्री बिष्ट ने बताया कि किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ – विचार परिवार के नेतृत्व में लॉकडाउन की अवधि से वर्तमान तक 800 निर्धन, परिवारों को मोदी किटप्रदान की जा चुकी है तथा प्रतिदिन मास्क वितरित किए जा रहे हैं कुल 30 हजार मास्क वितरित कर सभी को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता है, विगत 28 मार्च से निरंतर 6000 लीटर प्रतिदिन सेनेटाइजर क्षेत्र में करवाया जा रहा है जो कि लगभग 1 लाख 20 हजार लीटर हो चुका है, विगत 2 अप्रैल से निरंतर नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के आवहान पर मोदी किचन प्रारंभ की गयी जिसमें प्रतिदिन 250 -300 मोदी टिफिन निर्धन, असहाय, भूखे कुल 4000 से अधिक लोगों को उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, अपनी विधायक निधि से रु 10 लाख कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के प्रति रामनगर चिकित्सालय को प्राप्त हो चुका है जिसमें रुपए 5 लाख उपयोग विभिन्न उपकरणों जिसमें पीपीई किट, एन 95 मास्क, गाउन, 3 लेयर मास्क, सर्जिकल गल्बज, सेनेटाइजर, आइसोलेशन सेंटर के सौन्दर्यकरण में व्ययहो चुका है । आगे रुपए 5 लाख की अन्य उपकरणों की डिमांड की जा चुकी है, प्रतिदिन 200 से अधिक लोग जो स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मचारियों की व्यवस्था की जा रही है, 90 चिकित्सालय 48 आशा, एएनएम, आगनवाड़ी कार्यकर्ती, पुलिसकर्मी, स्वच्छता कर्मी, गाड़ियों की व्यवस्था में उपयोग में लाया जा रहा है, 6 केरेनटाइन सेंटर में लगभग 140 लोगों को रखा गया था जिसमें 50 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत घर भेजा जा चुका है । 35 का सेम्पल लिया जा चुका है जिसमें एक पॉजिटिव केस कालाढूंगी का मिला है जो हल्द्वानी में रखा गया है। दिनांक 15 अप्रैल को 19 लोगों का सेम्पल जांच भेजी गयी है, खाद्यान महा-अप्रैल, मई, जून का उपलब्ध करवा दिया गया है जो वितरित हो रहा है ।