शिक्षक मण्डल ने पुछड़ी के आपदाग्रस्त बच्चों के साथ मनाई दीवाली, बांटे कम्बल व मिठाई…….।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – कोसी की बाढ़ से आपदाग्रस्त हुए कुनखेत से पुछड़ी तक के स्कूली बच्चों के हितार्थ रचनात्मक शिक्षक मण्डल ने व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है।इसी अभियान के तहत शिक्षक मण्डल की टीम ने आज पुछड़ी के आपदाग्रस्त बच्चों के साथ दीवाली मनाई,उनको कम्बल व मिठाई वितरित की।इस मौके पर एस एस आई मुनव्वर हुसैन,ग्राम प्रधान नरगिस,पत्रकार मोनू अग्रवाल,शकील अंसारी,बालकृष्ण चंद,दिनेश रावत, रमेश बिष्ट,अंजली रावत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

कार्यक्रम संयोजक नवेंदु मठपाल ने जानकारी दी कि डिप्टी कमिश्नर त्रिवेणी पंत के सक्रिय सहयोग से देहरादून से कमल अरोड़ा के सौजन्य से 500 कम्बल प्राप्त हुए हैं जिन्हें आपदाग्रस्त बच्चों के बीच वितरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

कार्यक्रम स्थल पर दीपांशी आर्या व कल्पना टम्टा ने रंगोली बनाई।दिन में शिक्षक मण्डल की टीम ने आपदाग्रस्त मोहान क्षेत्र में बच्चों के घर घर जाकर उनको के शेक्षणिक सामग्री व दीपावली के अवसर पर मिठाई वितरित की।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी,ब्लाक अध्यक्ष सुभाष जुयाल,वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ए जी अंसारी,नन्दराम आर्य,सैयद सरदार हुसैन रिजवी,उपप्रधान गौरव मोलखी, ग्राम प्रधान सीमा आर्य,पूर्व प्रधान जसिराम,त्रिलोक चंद पोखरियाल,इंदर लाल मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali