रामनगर
नितेश जोशी
शिक्षक संघ द्वारा आज 70 खाद्य किट एवम 160 सेफ्टी किट बांटे गए….
राजकीय शिक्षक संघ रामनगर एवम भारत स्काउट गाइड उत्तराखण्ड की स्थानीय इकाई द्वारा आज स्थानीय प्रशासन को 70 खाद्य किट एवम आशा हेल्थ वर्कर्स हेतु 160 सेफ्टी किट दी गयी।स्थानीय प्रशासन द्वारा नेकी की दीवार एवम टीम मनमोहन अग्रवाल के सहयोग से खाद्य किट्स को लेटी टॉन्ग वनग्राम के निवासियों को दिया गया।वितरण से पूर्व गयी हुई टीम द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर गांव में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।ततपश्चात वितरण का कार्य किया। ततपश्चात रामनगर ब्लाक में कार्यरत 160 आशाओं को आज राजकीय शिक्षक संघ,भारत स्काउट गाइड उत्तराखण्ड एवं जनसहयोग से सेफ्टी किट प्रदान किये गए।किट उपजिलाधिकारी श्री विजय नाथ शुक्ल,तहसीलदार श्रीमती पूनम पन्त ,राजस्व उपनिरीक्षक ताराचंद घिल्डियाल,महिला एकता मंच की ललिता रावत,कौशल्या द्वरा आशा प्रतिनिधि कमला बधानी,सीमा रावत,रजनी भट्ट,प्रभा नेगी को किट प्रदान किये गए।किट में सेनेटाइजर, साबुन,मास्क,दस्ताने आदि सामान दिया गया।इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री नवेंदु मठपाल,प्रभात ध्यानी,भुवन चंद,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती लीलावती देवी मौजूद रही ।राजीव अग्रवाल जी आर एन्ड कम्पनी रामनगर जिन्होंने 50 किलो दाल, एम आर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर की ओर से 100 पीस सेनेटाइजर,गंगा एजेंसीज रामनगर की ओर से 50 पीस सेनेटाइजर, श्री अनुपम शर्मा ,अनुपम एन्ड कम्पनी की ओर से 400 पीस साबुन ,200 मास्क मनमोहन अग्रवाल टीम से जुड़ी महिला एकता मंच द्वारा 200 मास्क दिये जाने पर उनका बहुत बहुत शुक्रिया किया गया।



