सर्व-धर्म समाज सेवा समिति ने की 300 परिवारों की मदद

ख़बर शेयर करें -

सर्व-धर्म समाज सेवा समिति ने की 300 परिवारों की मदद
रामनगर (नैनीताल)
कोरोना वायरस की महामारी के इस संकट की घड़ी में सर्व-धर्म समाज सेवा समीति ने बिना जन सहयोग के व्यक्तिगत खर्च से अब तक मोहल्ला खताड़ी ,इंद्रा कॉलोनी आदर्शनगर, कॉर्बेट नगर , शक्तिनगर , गूलरघट्टी, ग्राम भगोतपुर मड़ियाल व पुछड़ी आदि क्षेत्रों में 300 ज़रूरतमन्द परिवारों को आटा, चावल ,दाल ,आलू , प्याज़ ,मसाले ,अचार तेल आदि खाद्य सामान की किट वितरित की ।समिती के अध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि यह जन सेवा आगे भी जारी रहेगी । समिति द्वारा खाद्य सामग्री वितरण के समय संरक्षक – इमरान सिद्दीकी, सगीर अहमद, खलीक अहमद ,अध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी ,महासचिव आसिफ इक़बाल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष महमूद खान , कनिष्ट उपाध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन , कोषाध्यक्ष शेर मोहम्मद , सचिव मुशाहिद राजा ,संयुक्त सचिव मोहम्मद ज़ुल्फ़िकार , प्रचार मंत्री प्रवीण सिंह आदि मौजूद थे ।