सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की मुलाकात,एम्स को रामनगर में स्थापित करने का किया अनुरोध।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ने मुलाकात मुख्यमंत्री के समकक्ष रखी अपने क्षेत्र के लिए कुछ मांगे।मुख्यमंत्री से वार्तालाप मे इन्दर सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
1) कुमाऊ एवं गढ़वाल का मुख्य द्वार होने व बहुतायत में रामनगर व पहाड़ से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए एम्स को रामनगर में स्थापित करने का अनुरोध किया।
2) पर्यटन व रोजगार के दृष्टिकोण से रामनगर में कोसी बैराज पर झील का निर्माण व नोकायन हेतु ध्यानाकर्षण कर उक्त पर शासनादेश करने का अनुरोध किया गया ।
3) तुमड़ियाडेम मालधन में पर्यटन व रोजगार के अवसर स्वरूप झील का निर्माण व सौंदर्यीकरण करने को लेकर पूर्व में अनेक बार सर्वे के उपरांत कार्य शुरु न हो पाने व मंत्री जी से इसके शीघ्र क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किए जाने का भी अनुरोध किया गया।
4)वर्ग तीन कब्जा धारकों को संक्रमणीय अधिकार देने हेतु शासनादेश जारी करने का अनुरोध किया गया।
5)वन ग्राम में मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी मोबाइल फोन सेवा व पक्की रोड की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।
6)क्षेत्र पंचायत स्तर पर विकासकार्यों को बढ़ाने हेतु ब्लॉक प्रमुख निधि को बढ़ाने का अनुरोध किया गया।।
सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत ने बताया की कल मुख्यमंत्री ने सभी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वासत किया है। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों के बारे में सोचने के बाद निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।वहीं सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत ने बताया की क्षेत्र की सम्स्याओं के निदान के लिए हमेशा कार्य करा जायेगा।

Ad_RCHMCT