सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! कॉर्बेट पार्क में सफारी अस्थायी रूप से बंद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने अब पर्यटन पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। इसी के तहत जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए डे सफारी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, सफारी पर यह रोक जारी रहेगी।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने जानकारी दी कि इस समय रिजर्व के गर्जिया, ढेला और झिरना पर्यटन जोनों में डे सफारी संचालित की जा रही थी, जहां पर्यटक सुबह और शाम की शिफ्ट में जंगल सफारी का रोमांच ले रहे थे। लेकिन खराब मौसम, लगातार हो रही वर्षा और जिला प्रशासन द्वारा जारी मौसम अलर्ट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरा, तीन की मौत, वीडियो

निदेशक बडोला ने बताया कि बुधवार को भी बारिश के चलते सुबह की शिफ्ट की सफारी रद्द करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौसम की स्थिति बेहद अस्थिर और अनिश्चित बनी हुई है। ऐसे में किसी भी तरह का जोखिम उठाना उचित नहीं होगा। जब तक मौसम में सुधार नहीं होता और हालात सामान्य नहीं होते, तब तक सफारी संचालन *स्थगित* रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत विवाद: जांच अधूरी, हाईकोर्ट ने शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। बाघ, हाथी, गुलदार जैसे दुर्लभ वन्यजीवों को देखने के लिए लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं। लेकिन मानसून के मौसम में जंगल की पगडंडियां फिसलन भरी हो जाती हैं, और कई नदी-नाले अचानक उफान पर आ जाते हैं। ऐसे में सफारी वाहनों और पर्यटकों दोनों के लिए खतरा बढ़ जाता है।

इस अस्थायी बंदी से पर्यटन से जुड़े कई लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है। गाइड, जीप संचालक, होटल व रिसॉर्ट व्यवसायी इस समय आय से वंचित हो जाते हैं। हालांकि स्थानीय लोग और पर्यटन व्यवसायी भी इस निर्णय का समर्थन कर रहे हैं और मानते हैं कि *जान-माल की सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाईयों ने खाया जहर, एक की मौत

पार्क प्रशासन मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए है। जैसे ही स्थिति में सुधार आता है और खतरा कम होता है, सफारी संचालन दोबारा शुरू करने पर विचार किया जाएगा।

Ad_RCHMCT