हरिद्वार – कुंभ मेला हरिद्वार मे लगे कुंभ में सोमवती अमावस्या के शाही स्नान में लाखों लोगों ने स्नान कर पुण्य की डुबकी लगाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10:00 बजे तक हर की पैड़ी हरिद्वार सहित अन्य घाटों में 17 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया है।
इस शाही स्नान में सबसे अद्भुत तस्वीरें अखाड़ों की सामने आई है जहां विभिन्न अखाड़ों के बाबा इस शाही स्नान में शिरकत करते नजर आए हैं निरंजनी अखाड़ा हो या जूना अखाड़ा हो इसके अलावा अन्य अखाड़ों ने भी अपने समय पर शाही स्नान किया।।


