हल्द्वानी-(अच्छी खबर) 32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह के समापन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – जनपद में चलाये जा रहे 32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर आज दिनांक 17 फरवरी 2021 को श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में सड़क दुर्घटना में घायलों की मद्द करने वाले (Good Samaritans)निम्न व्यक्तियों को किया सम्मानित।


1- दिनांक-13 फरवरी 2021 की रात्रि को लगभग 23ः00 बजे दानीबंगर मोड चोरगलिया के पास एक स्काॅपियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें 05 व्यक्ति घायल हुए थे जिन्हे मौके पर 1- भाष्कर सिंह बोरा पुत्र जगत सिंह बोरा निवासी चोरगलिया, 2- शंकर सिंह पुत्र जहव सिंह निवासी चोरगलिया, 3- श बलजीत सिंह (पूर्व प्रधान) निवासी चोरगलिया के द्वारा पुलिस का सहयोग कर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से घायल व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने पर तत्काल उन्हे अस्पताल पहुॅचाने में पुलिस का सहयोग किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  सेना में भर्ती का झांसा देकर युवाओं से की लाखों की ठगी, फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार

2-दिनांक 10 फरवरी 2021 को श्री जगदीश सैनी पुत्र रामचरण सैनी निवासी नई बस्ती नं0 16 पीरूमदारा, रामनगर के द्वारा नया झिरना मेन हाईवे पर मो0सा0 एवं स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। श्री जगदीश सैनी के द्वारा तत्काल मौके पर 03 घायल व्यक्तियों को पुलिस का सहयोग का तत्काल उन्हे अस्पताल पहुॅचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये पुलिस का सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉   नव चयनित गन्ना पर्यवेक्षकों को कैबिनेट मंत्री ने सौंपे नियुक्ति

जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 17 फरवरी 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा 32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते एवं घायलों व्यक्तियों का अमूल्य जीवन बचाते हुये इस सराहनीय कार्य एवं पुलिस को पूर्ण सहयोग करने हेतु 04 व्यक्तियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा जनपद नैनीताल समस्त सम्मानित जनता से अनुरोध किया गया है सड़क दुर्घटना होने पर निसंकोच तत्काल दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की मद्द कर पुलिस को अपना सहयोग दें।
32वें सड़क सुरक्षा माह के समापन के दौरान श्री देवेन्द्र सिंह पिंचा, एसपी क्राईम/यातायात जनपद नैनीताल, श्री डाॅ0 जगदीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी, श्री राकेश माहरा, प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री आदेश कुमार प्रभारी निरीक्षक यातायात, नैनीताल/रामनगर आदि मौजूद रहे।