हल्द्वानी-(नेक कार्य) पुलिस ने 7 शवों का किया अन्तिम संस्कार कोरोना के भय से नहीं आये परिजन।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – कोरोना संक्रमण से दिनांक 02-04-2021 के मध्य से दिनांक 24-04-2021 तक 07 लावारिस व्यक्ति के शव जो लावरिस हालत में मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी स्थित शवगृह में 1- मृतक इन्द्र सिंह उम्र- 53 वर्ष, मृत्यु दिनांक 19-04-2021 , 2- मृतक मिथिलेश उम्र- 36 वर्ष, मृत्यु दिनांक 19-04-2021 ,3- मृतक सोहन लाल उम्र- 60 वर्ष, मृत्यु दिनांक 16-04-2021 ,4- मृतक अज्ञात उम्र- 56 वर्ष, मृत्यु दिनांक 02-04-2021 ,5- मृतक अनुष्का उम्र- 21 वर्ष, मृत्यु दिनांक 21-04-2021 ,6- मृतक नन्द राम उम्र- 42 वर्ष मृत्यु दिनांक 24-04-2021 ,7- मृतक चन्द्रा देवी उम्र- 52 वर्ष, मृत्यु दिनांक 19-04-2021 ,को हो गयी थी जिनके मृत शवों को ले जाने हेतु इनके परिजनों से कई बार संपर्क किया गया परन्तु परिजनो के द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नही की गयी। मृत शरीर काफी समय से शवगृह मे रखे जाने से काफी खराब हो चुके थे। कल दिनांक 30-04-2021 को मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी , कैलाश नेगी व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी,मनबर सिंह नेगी चौकी प्रभारी मेडिकल व एसडीआरफए टीम श्री गजेन्द्र सिह परवाल दलनायक (एसडीआरएफ), उ0नि0 राजेश जोशी, उ0नि0वि0श्रे0 अर्जुन सिंह बिष्ट के द्वारा 07 लावरिस शवों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये राजपुरा घाट में पूर्ण हिन्दु रीति रिवाज से दाहसंस्कार किया गया।