हल्द्वानी-पुलिस द्वारा की गई छापेमारी मे यहाँ 300 रूपये की दवा को 1000/- रूपये में बेचते मिले मेडिकल स्टोर से 2 को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

दवाइयों एवं मेडिकल उपकरण की कालाबाजारी करने वालों पर है नैनीताल पुलिस की नजर

हल्द्वानी – श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारी व एस0ओ0जी0 नैनीताल को निर्देशित किया गया था वर्तमान समय में प्रचलित कोरोना महामारी के दृष्टिगत दवाइयों एवं कोरोना महामारी के बचाव से संबंधित मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया था। देवेंद्र सिंह पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल ,डॉ0 जगदीग चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व शान्तुन पारासर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 हल्द्वानी के द्वारा लगातार मेडिकल की कालाबाजारी करने वालों की निगरानी की जा रही थी जिसके फलस्वरूप एसओजी हल्द्वानी/ कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम तथा ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट एवं नायब तहसीलदार हरीश चन्द आदि की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा केन्सर हॉस्पिटल चौराहा के पास स्थित सेंट्रल मेडिकल स्टोर पर छापा मारी की गयी तो मेडिकल मालिक द्वारा कोरोना कोविड से सम्बंधित दवा फ्लूगार्ड को ओवर रेट 300 रूपये की दवा को 1000/- रूपये में बेचते हुए मिला तथा स्टोर में चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित दवा फ्लोनजीपाम ,अल्फजोलाम, फ्लोरदाईजीपोक्साइड, फ्लोबाजेम् आदि.कॉमर्शियल मात्रा में मिली।अभियुक्त मेडिकल मालिक रविन्द्र शर्मा और सेल्समेन विशाल सक्सेना को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में आवश्यक वस्तु अधिनियम,माहामारी अधिनियम,ndps एक्ट,तथा 420 भादवी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार व्यक्ति:-
1-निवासी नीलकंठ अस्पताल के पीछे हल्द्वानी
2- निवासी एसकेएम स्कूल के पीछे रामपुर रोड हल्द्वानी

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-रामनगर सिंचाई नहर में सीवेज पानी छोड़े जाने की शिकायत पर एसडीएम राहुल शाह के निर्देश पर रिजॉर्टो का औचक निरीक्षण, मिले प्रमाण, मामला दर्ज

पुलिस टीम:-
1- श्री मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट ड्रग इंस्पेक्टर
3- श्री कैलाश नेगी वरिष्ठ निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
4- श्री राजवीर सिंह नेगी चौकी प्रभारी हीरानगर
5- एचसीपी दीपक अरोड़ा एसओजी
6- कांस्टेबल जितेंद्र एसओजी
7- कांस्टेबल भानु प्रताप एसओजी
8- कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान एसओजी
9- कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी एसओजी
10- कांस्टेबल अनिल गिरी एसओजी
11- कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला एसओजी