हल्द्वानी-(ब्रैकिंग न्यूज) पुलिस ने बरामद किये चोरी/खोये कीमत लगभग 1,440,000/- चौदह लाख चालीस हजार रुपये के 120 मोबाइल फोन।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आम जनता के मोबाइल खोने/चोरी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये इन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु साईबर क्राइम सेल (मोबाइल ऐप)को प्रभावी किया गया है।

साईबर क्राइम सेल (मोबाइल ऐप) नैनीताल को देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक यातायात/ अपराध एंव कानून व्यवस्था व डा0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण मे श्री सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक साईबर क्राइम सेल (मोबाईल ऐप) के नेतृत्व में कानि0 433 ना0पु0 आनन्द बल्लभ जोशी व म0कानि0 642 ना0पु0 पिंकी जोशी के द्वारा शिकायत कर्ता के प्रार्थना पत्रो के आधार पर माह फरवरी से माह मार्च 2021 तक के कुल गुमशुदा 517 प्रार्थना पत्रों के मोबाइलों के आई0एम0ई0आई0 को एस0ओ0जी0 द्वारा सर्विलांस में लगाया गया जिसमे से 130 आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया जिस आधार पर साईबर सेल मोबाइल एप टीम में नियुक्त उक्त कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब से कुल 120 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन को जिनकी कीमत लगभग 1,440,000/- चौदह लाख चालीस हजार रुपये के मोबाइल फोन को रिकवर किया गया।
*नोटः- जनपद नैनीताल साईबर क्राइम सैल (मोबाइल ऐप) टीम द्वारा माह फरवरी व मार्च में कुल 120 मोबाईल बरामद किये गये । मोबाइल एप्प के गठन से वर्तमान समय तक मोबाइल एप द्वारा कुल 2820 मोबाइल रिकवर किये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF की कड़ी कार्रवाई, 6 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

रिकवर मोबाईलों का विवरण मोबाइल कम्पनी/मोबाइलों की संख्या/ मोबाइलों की लगभग कीमत
1- सैमसंग- 20- 295000/-
2- ओप्पो -26 -298000/-
3- विवो – 27 – 260000/-
4- रियलमी-16 – 232000/-
5- रैडमी – 15 – 190000/-
6- वन प्लस – 01- 45000/-
7- लावा- 03 – 10000/-
8- ओनर – 02- 20000/-
9- नोकिया – 03- 40000/-
10- टैक्नो- 02- 20000/-
11- इनटैक्स – 01- 10000/-
12- लैनेवो- 01- 10000/-
13- एसस- 02- 10000/-
14- जियो- 01- 1500/-

यह भी पढ़ें 👉  डीएम की समीक्षा, झीलों के किनारे खाली स्थानों पर पर्यटकों के लिए पेरिफेरल पाथवे बनाने का प्रस्ताव

कुल 120 -14,40,000/-