हल्द्वानी-(बड़ी खबर) संरक्षित प्रजाति के पैंगुलिन के साथ वन विभाग और पुलिस की टीम ने 6 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

संरक्षित प्रजाति के पैंगुलिन के साथ 6 व्यक्ति गिरफ्तार
26 किग्रा पैंगुलिन की कीमत अंतराष्टीय बाजार में लगभग 80 लाख

हल्द्वानी – प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर चलाए जा रहे अवैध कार्यों के विरुद्ध अभियान के तहत डॉ० जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन, प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवं मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिनेश चंद जोशी चौकी प्रभारी मंडी कोतवाली हल्द्वानी द्वारा आज दिनांक 12 अप्रैल 2021 की प्रातः अवैध जीव जंतुओं की तस्करी विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस व वन विभाग की संयुक्त चेकिंग के दौरान डीवेर के पास गोरापड़ाव हल्द्वानी से 06 व्यक्ति जिनके कब्जे से एक संरक्षित प्रजाति का जीवित पैंगुलिन (अंतराष्टीय बाजार में जिसकी कीमत करीब 80 लाख है) बरामद किया गया। साथ ही पैंगुलिन की अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) को भी सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉   ओवरलोड ट्रक के पलटने से अफरा-तफरी, वाहन दबे


जिस संबंध में उपरोक्त अभियुक्तो के विरुद्ध वन विभाग में वन्य जीव अधि0 1972 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त सभी अभियुक्त गणों को आज दिनांक 12 अप्रैल 2021 को ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।पुलिस टीम में:-
1 निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2 उप निरीक्षक दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंडी
3 कांस्टेबल कुंदन सिंह
4 कांस्टेबल त्रिलोक सिंह
5 कांस्टेबल इसरार अहमद
6 कांस्टेबल इसरार नबी
7 कांस्टेबल उमेश पंत
8 कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान।वन विभाग की टीम में
1 वन क्षेत्राधिकारी श्री रूपनारायण गौतम
2 वन क्षेत्राधिकारी श्री उमेश चंद्र आर्य
3 वन दरोगा कैलाश चंद तिवारी
4 वन दरोगा आनंद बल्लभ पंत
5 वन दरोगा दिनेश शाही
6 वन आरक्षी मोहम्मद ताहिर संयुक्त रूप से सम्मिलित रहे।