हल्द्वानी – लगभग पिछले एक माह से लापता हल्द्वानी के व्यापारी पवन कन्याल का शव आज सड़ी गली अवस्था में ज्योलीकोट में जंगल के मध्य नहर में बरामद हुआ। इससे पहले उसे परिजनों ने कई जगह खोजा था लेकिन पवन का कही पता नहीं चल सका था। पुलिस ने कद-काठी और कपडों से पहचान की। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों को बुलाकर शिनाख्त के प्रयास किये।परिजनों ने भी सब की शिनाख्त पवन कन्याल के रूप में की।वहीं शव की शिनाख्त के बाद परिवार मे कोहराम मच गया।
व्यवसायी पवन कन्याल एक माह पूर्व घर से अचानक गायब हो गए थे। उनकी मोबाइल लोकेशन नैनीताल रोड पर भुजियाघाट-ज्योलीकोट के आसपास मिली थी। पुलिस ने उनका वाहन भी बरामद कर लिया था। नैनीताल रोड के जंगलों में खोजबीन अभियान चलाने के बाद भी पता नहीं चल पाया। आज जंगल में शव पाए होने की सूचना पर पुलिस पहुंची।पुलिस ने पवन के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। बताया गया है कि शव की शिनाख्त कपडों व कद काठी से ही हो पाई पुलिस के अनुसार मृतक का डीएनए करा कर वास्तविक कारणों की जांच की जाएगी। पवन का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।


