हल्द्वानी- यहाँ रिटायर्ड हवलदार को घर के बाहर मारी गोली,मचा हड़कंप।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – क्षेत्र मे भी गोली चलने के मामले दिन प्रतिदिन आ रहे हैं। 24 घंटे में दूसरा मामला आने से हडकंप मच गया।ताजा मामला बरेली रोड क्षेत्र में गुरुवार रात सेना से सेवानिवृत्त हवलदार को घर के बाहर बुलाकर गोली मारने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद दोपहिया सवार आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। आपको बता दें की पुलिस के अनुसार सेवानिवृत्त हवलदार कौस्तुभ आनंद शर्मा उम्र 58 बरेली रोड पर हौंडा शोरूम के पास रहते हैं। गुरुवार देर रात लगभग 9:30 बजे खाना खाने के बाद घर में बैठे थे। तभी किसी ने आवाज देकर उन्हें बाहर बुलाया जैसे ही वह भी बाहर आए बाइक सवार ने उन पर दो फायर कर दिए एक गोली उनकी जांघ में लगी जबकि दूसरी पास से निकल गई पुलिस के अनुसार कौस्तुभ आनंद का बेटा रुद्रपुर में ट्रांसपोर्ट का काम करता है वहीं पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।