लालकुआं – नरुला होटल मैनेजर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि एक महिला का शव कमरा नम्बर 108 में पड़ा है इस सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची उच्चाधिकारीयों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया होटल मैनेजर द्वारा बताया गया कि मृतका हेमा देवी व पान सिंह पति व पत्नी के रुप में दिनांक 16/7/2021 को रात्रि होटल में रुके थे । इनके द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन किया जा रहा था । दिनांक 18/7/2021 को प्रातः पान सिंह द्वारा बताया गया कि हेमा देवी होटल में अचेत पड़ी हुयी है। इस सूचना पर थाना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । सुरक्षा की दृष्टि से पान सिंह को पुलिस संरक्षण में बैठाया गया व साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल टीम को बुलाया गया चूंकि घटना अत्यधिक संसनीखेज व संवेदनशील थी घटना स्थल का प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ,के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व उक्त घटित घटना का तत्काल खुलासे करने हेतु जगदीश चन्द्र एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआ, संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं को दिशा निर्देश दिये । इन्ही दिशा निर्देशों के क्रम में व विवेचना के दौरान यह बात प्रकाश में आयी कि मृतका हेमा देवी व पान सिंह के पूर्व से ही सम्पर्क थे तथा दिनांक 17/7/2021 को दोनो के द्वारा अत्यधिक शराब पी गयी हेमा देवी द्वारा कहा गया कि आपकी पत्नी मर चुकी है और आप मेरे साथ हो मेरा प्रयोग कर रहे हो मुझ से शादी कर लो इसी बात को लेकर दोनो में लडाई झगडा तथा मारपीट हुयी इसी दौरान पान सिंह द्वारा मृतका के पेट में लात मार दी व उसका गला दबा दिया। जिस से वह अचेत होकर गिर गयी और पान सिंह रात्रि में दूसरे कमरे में जा कर सो गया।जब सुबह देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना स्थल पर पाये गये साक्ष्यो तथा होटल स्टाफ से वार्ता व होटल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त पान सिंह पुत्र देव सिंह के विरुद्ध धारा 302 भादवि के पर्याप्त साक्ष्य पाये गये। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर साक्ष्यो के आधार पर दिनांक 18/7/2021 को रात्रि करीब 22.15 बजे हिरासत पुलिस लिया गया।
गिरफ्तारी टीमः-
संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
व0उ0नि0 रोहताश सिंह
उ0नि0 रजनी आर्या
उ0नि0 चन्द्रशेखर जोशी
उ0नि0 अजेन्द्र प्रसाद
उ0नि0 मनोज कुमार
कानि0 सुरेश प्रसाद
कानि0 आईआरबी ईश्वर चन्द्र
म0कानि0 जया राणा
उ0नि0 नन्दन सिंह रावत प्रभारी एफएसएल व टीम
परिवेक्षण अधिकारी:-
1-श्री देवेन्द्र सिंह पिंचा एस0पी0 अपराध/यातायात नैनीताल।
2- श्री जगदीश चन्द्र एस0पी0 सिटी हल्द्वानी।
3- श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआ।


