हल्द्वानी – वादी निवासी ला0न0-08 आजाद नगर हल्द्वानी जिला नैनीताल (भाई पीङिता) ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बावत खुद की नाबालिग बहन उम्र 17 जो पैरो से विकलांग है के साथ पिछले लगभग 02 वर्षो से निवासी किदवई नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल द्वारा ट्यूशन पढाने के नाम पर घर में बुलाकर तथा कथित पत्रकारिता का भय दिखाकर परीक्षा में फेल करने के नाम पर धमकाकर शाररिक सम्बन्ध बनाये जाने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिल किया दाखिला तहरीर के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के बिरूद्द थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर न0 164/21 धारा 376 भा0द0वि0 व ¾ पोक्सो अधिनियम पंजीकृत कर अभियोग का सफल निस्तारण हेतु उ0नि0 कुसुम रावत के सुपुर्द की गई।घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में बालिकाओं / महिलाओं के बिरूद्द होने अपराधो की रोकथाम के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में नामजद अभियुक्त की तलाश / धर पकङ हेतु टीम गठित की गई थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा पंजीकृत होने के चंद घन्टो में अभियुक्त उपरोक्त को अभियुक्त के घर से रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कराकर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम:-
SO प्रमोद पाठक उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट
Si कुसुम रावत
का0 विरेन्द्र रावत
का0 भुपेन्द्र सिंह
विवेचक:- उ0नि0 संजय बोरा


