होटल में युवती ने उठाया ये कदम, सोशल मीडिया पर अफवाहों का माहौल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी दून के जॉलीग्रांट स्थित एक होटल में युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। होटल के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि युवती और एक युवक 6 फरवरी की रात होटल में ठहरे थे, और दोनों ने 7 फरवरी की सुबह चेकआउट किया। इसके बाद, युवती वापस होटल लौटी और कहा कि उसका कुछ सामान कमरे में छूट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र, विपक्ष ने उठाए स्मार्ट मीटर और भू कानून के मुद्दे

जब काफी समय तक रूम का दरवाजा नहीं खोला गया, तो होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल के कर्मचारियों के साथ मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां युवती का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया। शव को अस्पताल भेजा गया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।

सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया कि युवती और उसका साथी 6 फरवरी को होटल में पहुंचे थे और 7 फरवरी को होटल से बाहर गए थे। फुटेज में युवती को अकेले रूम में लौटते हुए देखा गया। पुलिस ने युवती के दोस्त, प्रशांत कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका के परिवार ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन जैसे ही शिकायत आएगी, आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाईः रिश्वत ले रहे कानूनगो रंगेहाथों गिरफ्तार

इधर घटना के संबंध में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मिथ्या व भ्रामक खबरें प्रचारित/ प्रसारित करते हुए लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उन्हें चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।