नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के 12 छात्र और छात्राओं ने प्राप्त की बेल्ट टैस्ट।।

ख़बर शेयर करें -

नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के 12 छात्र और छात्राओं ने बेल्ट टैस्ट प्राप्त की।

नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के 12 छात्र और छात्राओं ने बेल्ट टैस्ट प्राप्त की।

जिसमें दक्षता राजपूत ने (प्रथम स्थान) प्राप्त कर पर्पल बेल्ट, गरिमा पाण्डे, अपूर्वा पुरोहित, गौरव जीना, सोनी भट्ट ने (ग्रीन बेल्ट) और भव्या तिवारी, रिद्धि पाण्डे, अन्नीया खन्नी, ध्रुव, दिव्यांशु बिष्ट, कुमारी निहारिका (द्वितीय स्थान) व अक्षित कुमार ने (तृतीय स्थान) प्राप्त कर येलो बेल्ट टैस्ट प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  03 दिन पूर्व नहर मे डूबी युवती का शव बरामद

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि मंगलवार को नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के 12 छात्र व छात्राओं ने जिला पंचायत

धारानौला अल्मोड़ा की कोचिंग में येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट व पर्पल बेल्ट टैस्ट पास की।
प्रथम स्थान :- दक्षता राजपूत (पर्पल बेल्ट)
द्वितीय स्थान :- कुमारी निहारिका (येलो बेल्ट)
तृतीय स्थान:- अक्षित कुमार (येलो बेल्ट) रहें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-अब उधमसिंहनगर जिले मे भी होली के अवकाश को लेकर जारी हुआ ये आदेश, पढ़े

येलो बेल्ट प्राप्त छात्र व छात्रायें :- भव्या तिवारी, रिद्धि पाण्डे, अन्नीया खन्नी, ध्रुव, दिव्यांशु बिष्ट, कुमारी निहारिका, अक्षित कुमार।

ग्रीन बेल्ट प्राप्त छात्र व छात्रायें:- गरिमा पाण्डे, अपूर्वा पुरोहित, गौरव जीना, सोनी भट्ट।

पर्पल बेल्ट दक्षता राजपूत ने प्राप्त की।

इस उपलक्ष्य में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस रिक्त पदों हेतु परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषित, पढ़े

जोशी, वि०बा०वि०मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, नेहा जोशी, सहायक में अमन कुमार, नितिश कुमार, वंश बोरा, ईश्वर बिष्ट तथा कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र व छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करी।