रामनगर
भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर रामनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चल रही मोदी किचन का आज मंत्रों उच्चारण हवन कर समापन किया गया 2 अप्रैल 2020 से 17 मई 2020 तक अनवरत चल रही मोदी किचन से लगभग 12000 मोदी टिफन जरूरत बन्ध लोगो पहुंचाने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया इसी तरह सेनिटाएजेशन का कार्य भी क्षेत्र में करने का प्रयाश किया गया इसके अतिरिक्त खाद्यान कीट प्रदान कर जरूरतबन्धो को राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया। रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने आज इसका समापन करते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियों के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए आज यह मोदी किचन का समापन कर रहा हूं तथा ईश्वर का आशीर्वाद ही है हमारा क्षेत्र झा इस महामारी से अभी तक बचा रहा वही हमारा प्रदेश भी जनता व प्रदेश सरकार के ठोस सकल्प से से इसके विकराल प्रभाव से बच रहा एट्ना ही नही भारत के प्रधानमंत्री मंत्री जी व केंद्रीय केंद्रीय नेतृत्व ने जो समय समय पर दिशा निर्देश हमे प्रदान किये तथा देश की जनता ने सकल्पित भाव से उसका पालन किया उसके कारण भी देश इसके महाप्रकोप से बच रहा आज हम सभी इस स्थिति में है कि यदि हम अपनी व अपने समाज की सुरशात्मक दृष्टिकोण का अनुपालन करते रहे तो इस वायरस को समाप्त करने में सक्षम हो जायेगे । इसके साथ ही मैं क्षेत्र के दानवीर योद्धाओं का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने हमें दिल खोलकर सहयोग प्रदान किया और जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का संकल्प लिया था मैं क्षेत्र सामाजिक संस्थाओं का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपने सभी संसाधनों का उपयोग कर जगह-जगह जाकर जनता को राहत पहुंचाने का अपने स्तर से भी प्रयास किया मैं प्रशासन का भी आभार प्रकट करता हूं कि प्रशासन ने जनसमस्याओं को हर वक्त गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करने का प्रयास किया मैं भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार का भी आभार प्रकट करता हूं कि समय-समय पर समुचित सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास आप के द्वारा किया गया मैं पत्रकार बंधुओं का भी आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने जन समस्याओं को सामने लाकर उनके निराकरण के लिए हमें समय-समय पर प्रेरित किया मैंं

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता का भी आभार प्रकट करता हूं की उन्होंने कि उन्होंने अनुमानतः 55 हजार कुंतल खाद्यान्न 22 हजार कुंतल निःशुल्क खाद्यान व 2100 कुंतल दाल का समय पर वितरण कर जनता को राहत देने का प्रयास सरकार के साथ किया नगर पालिका स्वास्थ कर्मियों का भी आभार प्रकट करता हु इसके अतिरिक्त हमारे डाक्टर नर्से स्वास्थ्यकर्मी ,पुलिस कर्मी सिचाईं विभाग, राजस्व विभाग, पी डब्लूडी शिक्षा विभाग व अन्य सभी राज्य कर्मी जिन्होंने अपनी सेवाएं प्रदान की उनका ह्रदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते है हमारे भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी कर्तकर्ताओ का भी आभार प्रकट करता हु की उन्होंने अपने जीवन को जोखिम में डालकर जनसेवा की। आज समापन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत भावना भट्ट , मंडी चेयरमैन मान सिह अधिकारी पूर्व पालिका अध्यक्ष भगिरथलाल लाल चौधरी, ब्रह्मदेव झा बिजय पाल सिह सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती, दिनेश महेरा, राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, मदन जोशी, मनोज रावत पुरन नैनवाल, बलदेव सिंह, निर्मला रावत, हरीश दफौटी, चन्दन सिह, रविंद्र रौतेला, कपिल रावत, माया रावत, आशा करगेती, प्रकाश थापा,पुरन सिह बिष्ट, अशोक गुप्ता, बिशन दत्त शर्मा, इंद्र लाल, मदन सिंह, आशीष ठाकुर, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।


