यहां दर्दनाक हादसे में 2 कई मौत,2 घायल

ख़बर शेयर करें -

सड़क हादसे को लेकर खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है।यहॉ के बौन-पंजियाला गांव में देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें 2 लोगों की जान चली गई। हादसा बीती देर रात उत्तरकाशी के बौन-पंजियाला मोटर मार्ग पर हुआ। सभी लोग शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  राहत भी आई, राहत देने वाले भी... उत्तरकाशी में मानवता की सबसे बड़ी परीक्षा


इस हादसे में अरविंद रावत (30) पुत्र ज्ञानेंद्र रावत व राजवीर बिष्ट (31) पुत्र जयवीर बिष्ट, निवासी बौन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजाराम बिष्ट व जितेंद्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित धराली में थर्मल टेक्नोलॉजी और श्वान टीम से मिली बड़ी सफलता


घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती किया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना देर रात हुई है रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। राज्य में हादसों में लोग बड़ी संख्या में अपनी जान गवा रहे हैं।

Ad_RCHMCT