कमिश्नर दीपक रावत के आवास के पीछे कूड़ा फेंकने पर 30 लोगों के चालान कटे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत इन दिनों कूड़े को लेकर चर्चाओं में हैं। हल्द्वानी स्थित कमिश्नर कैंप कार्यालय के पीछे कूड़ा फेंकने पर उन्होंने तल्ख तेवर दिखाते हुए गंदगी फेंकने वाले 30 दुकानदारों के चालान करवा दिए। साथ ही कूड़ा गिराने वाले दुकानदारों से ही वहां की सफाई कराई। अभी कुछ ही दिन पहले जाम में कुछ मिनट के लिए उनका वाहन फंसा तो सिपाही को निलंबित कर दिया गया था।

 कमिश्नर दीपक रावत के हल्द्वानी स्थित सरकारी आवास के पीछे कूड़ा फेंकना कुछ दुकानदारों को भारी पड़ गया। कमिश्नर रावत ने पहले तो दुकानों का निरीक्षण किया। इसके बाद खाम भूमि यानी सरकारी जमीन पर फेंके कचरे को लेकर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह को 30 दुकानदारों को नोटिस देने के निर्देश दिए। वहीं, नगर निगम ने सभी का पांच-पांच हजार का चालान भी किया। इसके अलावा दुकानदारों का फेंका कूड़ा उन्हीं से साफ कराया गया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali