12 अक्टूबर तक देश के इन 13 शहरों में शुरू हो जाएगी 5जी इंटरनेट सेवा

ख़बर शेयर करें -

केंद्रीय संचार मंत्री ने 5G सेवा शुरू होने की तारीख का किया एलान
केंद्रीय मंत्री का दावा किफायती रहेंगी 5G नेटवर्क सेवाएं

केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को देश में 5G इंटरनेट सेवा शुरू होने की तारीख घोषित कर दी गई है। मोदी सरकार में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 12 अक्टूबर 2022 तक देश में 5G मोबाइल सर्विसेज को लॉन्च कर दिया जाएगा।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से भाषण देते हुए देश में 5G सेवा जल्द शुरू होने का एलान किया था। ‌

रिलायंस जिओ और एयरटेल की तैयारियां
हालांकि देश में 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी पिछले कई महीनों से चल रही है। देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल 5G सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि 5जी सर्विसेज अफोर्डेबल रहे।

अभी इन 13 शहरों में 5G सेवाएं
ट्राई के मुताबिक शुरुआती स्तर पर भारत के 13 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू होंगी। पहले चरण में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे मैं 5G नेटवर्क शुरू किया जाएगा। जिसके बाद देश के छोटे बड़े सभी शहरों में सेवा का विस्तार किया जाएगा। दूरसंचार मंत्री ने बताया कि अगले दो-तीन साल में देश के कोने कोने में 5G सर्विस पहुंच जाएगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali