भवाली में पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा के लिए 8 करोड़ मंजूर

ख़बर शेयर करें -

• पहले चरण के लिए 2 करोड़ धनराशि शासन से रिलीज
• भवाली से पहाड़ और मैदान को जाने में नहीं मिलेगा जाम

भवाली। कॉर्बेट हलचल
कुमाऊं मंडल का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले भवाली क्षेत्र से पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों के लिए जाने वाले यात्रियों को अब जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा, हल्द्वानी से पर्वतीय जिलों की ओर रुख करने वाले वाहनों को यहां पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। डीएम धीराज गर्बयाल ने भी कार्यभार संभालते वक्त नैनीताल जिले को जाम मुक्त कराना अपनी प्राथमिकता बताया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

लकड़ी टाल पर पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा बनेगा
बता दें कि लंबे समय से भवाली क्षेत्र में जाम और पार्किंग की समस्या बनी है। इसके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने भूमि चिन्हित करते हुए कार्ययोजना बनाई थी। भवाली स्थित लकड़ी टॉल भूमि पर शासन ने ₹8 करोड़ की लागत से पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा की योजना को मंजूरी दी है। इसके क्रियान्वयन के लिए प्रथम चरण में 2 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है।

शॉपिंग प्लाजा में शिफ्ट होंगे दुकानें, बैंक और दफ्तर
विदित है कि भवाली रोडवेज स्टैंड पर दुकानों की वजह से जाम लगा रहता है। शॉपिंग प्लाज़ा बन जाने पर उक्त दुकानों को वहां शिफ्ट करने से जाम की समस्या नहीं रहेगी। शॉपिंग प्लाजा में दुकानों सहित सरकारी कार्यालय, बैंक जैसी संस्थाओं को भी शिफ्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खेल महाकुंभ शुरू, जिला पंचायत अध्यक्ष ने की खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई

पार्किंग से ही संचालित होंगी पहाड़ मैदान की टैक्सियां
भवाली में लकड़ी टाल स्थित भूमि में पार्किंग बनने के बाद भीमताल, मुक्तेश्वर व हल्द्वानी को जाने वाली टैक्सियों यहीं से संचालित होंगी। साथ ही भवाली में बाजार में सड़क किनारे पार्क होने वाली गाड़ियां भी यहीं खड़ी कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में लाखों की नगदी पार, सीसीटीवी डीवीआर भी नहीं छोड़ी

पहाड़ को जाने वाली गाड़ियां बस अड्डे पर पार्क होंगी
परिवहन विभाग द्वारा भी भवाली में ही नए बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है तथा इस अनुरूप योजना तैयार की रही है कि अल्मोड़ा, रानीखेत और नैनीताल की तरफ जाने वाली गाड़ियां को बस अड्डे के पास पार्किंग की व्यवस्था की जा सके।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali